रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ तथा चर्चित नेताओं की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उड़ीसा के संबलपुर की है। कार सवार भाजपा नेताओं के साथ बैठे अन्य कार्यकर्ता व चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है। दुर्घटना के बाद कार सवार घायल एक नेता तथा पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर टक्कर मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपो के बाद मामले की जांच हर दृष्टिकोण से शुरू कर दी है।
BJP leaders' car hit by a dumper, Mandal president and former sarpanch killed, 4 critical
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच हैं। दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी थे। दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता सुरेश चंदा ने आरोप लगाया कि डंपर ने हमारी कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। किसी के की ओर से जानबूझकर हमारी कार को टक्कर मारने की आशंका होने पर हमारे ड्राइवर ने कार को कंटापल्ली स्क्वायर के पास हाईवे से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया। फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसे बुरी तरह से टक्कर मार दी। नतीजतन, कार पलट गई।” सुरेश चंदा ने कहा कि जब तक डंपर ने हाईवे पर उनकी कार को दो बार टक्कर नहीं मारी, तब तक वह होश में थे, लेकिन तीसरी बार टक्कर लगने पर वह बेहोश हो गए। हादसे के बाद पूर्व विधायक नाइक घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। पूर्व विधायक नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर है। पुलिस जांच में सब उजागर हो जाएगा।