America: सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, अब तक 25 शव निकाले जा चुके, करीब 65 लोग थे सवार - khabarupdateindia

खबरे

America: सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, अब तक 25 शव निकाले जा चुके, करीब 65 लोग थे सवार


रफीक खान
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के पास बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात को एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस भीषण दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। अब तक 25 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। विमान में 60 से अधिक यात्री सवार थे। घटना के बाद विमान आग के गोले में तब्दील होकर पोटोमेक नदी में जा गिरा था। जिसकी वजह से लाशों को नदी में तलाश कर निकाला जा रहा है। America: Passenger plane collides with army helicopter, till now 25 bodies have been taken out, about 65 people were on board

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि यह एक छोटा यात्री विमान था, जो कैन्सस के विचिटा से वॉशिंगटन डीसी आ रहा था। विमान रनवे पर लैंड करने वाला था, उसी दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान करीब 64 लोगों को लेकर कैन्सस से वॉशिंगटन डीसी आ रहा था। रीगन नेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के पहले विमान की हवा में ही हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गया। टक्कर के बाद में आसमान में विशाल आतिशबाजी जैसा दृश्य नजर आया। टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर वॉशिंगटन की पोटोमैक नदी में जा गिरे। तत्काल पुलिस और अन्य एजेंसियों ने बचाव अभियान शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में एयरलाइन ऑफिशियल ब्रीफ के अनुसार कहा गया है कि अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इसकी टक्कर अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से हुई, जो तीन सैनिकों को लेकर जा रहा था। हेलीकॉप्टर में कोई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार नहीं था।