"बोल्ड सीनों"के लिए चर्चित रही एक्ट्रेस "ममता कुलकर्णी" बनी "महामंडलेश्वर", महाकुंभ में नाम मिला "ममता नंद गिरी" - khabarupdateindia

खबरे

"बोल्ड सीनों"के लिए चर्चित रही एक्ट्रेस "ममता कुलकर्णी" बनी "महामंडलेश्वर", महाकुंभ में नाम मिला "ममता नंद गिरी"


रफीक खान
फिल्मी दुनिया में बोल्ड सीनों के लिए चर्चित रही एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अब महाकुंभ में पहुंचकर संन्यास ले लिया है। फिल्म जगत से संन्यास लेने के साथ ही उन्होंने साध्वी का भेष भी धारण कर लिया है। वह अब किन्नर अखाड़े में पहुंचकर महामंडलेश्वर बन गई हैं। वहां उन्हें नया नाम भी दे दिया गया है। ममता कुलकर्णी के इस हृदय परिवर्तन की चर्चा न सिर्फ पूरे भारत में बल्कि दुनिया भर में हो रही है। Actress Mamta Kulkarni, who was famous for her bold scenes, became Mahamandleshwar, and was named Mamta Nand Giri in Maha Kumbh

उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में उनकी फिल्मों की खूब चर्चा चलती थी। साल 1992 में तिरंगा फिल्म से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने एक छोटा रोल निभाया था। इसके बाद एक्ट्रेस को साल 1993 में आई फिल्म अशांत, आशिक अवारा और वक्त हमारा जैसी फिल्मों में देखा गया। इन मूवीज में एक्ट्रेस की अदाकारी की खूब सराहना की गई। फिर उन्होंने खुद को शोबिज की दुनिया से दूर कर लिया। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने महाकुंभ में पहुंचकर संन्यास ग्रहण कर लिया है। 53 साल की ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई हैं। उन्होंने प्रयागराज के संगम तट पर पिंडदान किया। इस दौरान की उन कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पूर्व अभिनेत्री को यामाई ममता नंद गिरि के नाम से पुकारा जाएगा। फिलहाल उनका पट्टाभिषेक करना ही रह गया है।