मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लेडी जूनियर डॉक्टर के साथ सीनियर डॉक्टर ने किया रेप, FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लेडी जूनियर डॉक्टर के साथ सीनियर डॉक्टर ने किया रेप, FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में ग्वालियर जिले के एक मेडिकल कॉलेज में लेडी जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म की घटना सामने आई है। यहां सीनियर डॉक्टर ने लेडी जूनियर डॉक्टर को मिलने के लिए बॉयज हॉस्टल बुलाया और गलत काम कर दिया। मेडिकल छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। A senior doctor raped a junior lady doctor in a medical college hostel, FIR registered, accused arrested

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह मामला गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल का है। डाॅ.संजय कुमार इवाने निवासी बैतूल की दोस्ती जूनियर महिला डाॅक्टर से थी। जूनियर महिला डाॅक्टर का एमबीबीएस फाइनल का एक पेपर रह गया था। पेपर देने के लिए वह दतिया से ग्वालियर आई थी। दोपहर करीब दो बजे जूनियर महिला डाॅक्टर के पास सीनियर डाॅ.संजय कुमार इवाने का काॅल आया। उसने जूनियर महिला डाॅक्टर को मिलने के लिए बुलाया। वह उसे काॅलेज के पुराने ब्वाॅयज हास्टल ले गया। यहां धमकाकर दुष्कर्म किया। यहां से वह भाग गया। जूनियर महिला डाॅक्टर कंपू थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। ऐसा बताया जाता है कि जिस हॉस्टल में यह वारदात घटित हुई है वह काफी दिन से बंद पड़ा हुआ बॉयज हॉस्टल था।