JABALPUR में 4 MURDER, पाटन में जुआ-सट्टे के विरोध को लेकर ब्राह्मणों पर साहू परिवार का हमला, 4 गंभीर - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR में 4 MURDER, पाटन में जुआ-सट्टे के विरोध को लेकर ब्राह्मणों पर साहू परिवार का हमला, 4 गंभीर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से लगे हुए थाना क्षेत्र पाटन के अंतर्गत नूनसर टिमरनी गांव में साहू परिवार तथा ब्राह्मण परिवारों के बीच चल रहा विवाद खूनी रंग में रंग गया। सोमवार को साहू परिवार ने ब्राह्मण परिवारों पर हमला बोल दिया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के पीछे जुआ सट्टा और अवैध शराब की बिक्री का विवाद बताया जा रहा है। आरोपित तौर पर साहू परिवार अवैध गतिविधियों में लिप्त है और ब्राह्मण परिवार लगातार इसका विरोध कर रहे थे। सुबह भी इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और लाठी तलवार के हमले से चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। ब्राह्मण परिवार लामबंद होकर चक्र जाम कर रहे हैं। 4 MURDER in JABALPUR, Sahu family attacks Brahmins in Patan for opposing gambling and betting, 2 critical

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पाटन थाना अंतर्गत नूनसर टिमरनी गांव में ब्राह्मण परिवार रहते हैं। दुबे, पांडे, पाठक परिवार द्वारा लंबे समय से साहू परिवार द्वारा अवैध गतिविधियों का विरोध किया जा रहा था। कई बार सामाजिक तौर पर उन्हें रोकने की प्रयास किए गए। पुलिस तथा प्रशासन को भी इस बात की शिकायतें की गई लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। पिछले तीन दिनों से यह विरोध लगातार तेज हो गया था और सोमवार को चाय की दुकान पर मामूली सी बात से शुरुआत हुई और कहा सुनी होते तक मामला मारपीट में तब्दील हो गया। साहू परिवार के लोग एकत्रित होकर ब्राह्मणों पर टूट पड़े। घटना में अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक तथा समीर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश दुबे और विपिन दुबे के अलावा दो अन्य गंभीर रूप से घायल होना बताए जा रहे हैं। पाटन इलाके में एक साथ चार हत्याएं होने के बाद में जबलपुर में सनसनी व्याप्त हो गई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत काफी तादाद में बल मौके पर रवाना हो गया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ब्राह्मण परिवार और ब्राह्मण समुदाय एकत्रित होकर चक्का जाम कर रहा है।