रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले अंतर्गत देवसर तहसील में एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे युवा आईपीएस अफसर हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक के हासन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी। वे हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली जॉइनिंग के लिए जा रहे थे। Young IPS going to join first posting dies in accident, was son of Singrauli SDM
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी कार से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास शाम करीब 4:20 बजे दुर्घटना के शिकार हो गए। हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन 2 दिसंबर 2024 से ही सहायक एसपी का पद संभालने वाले थे। हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह मध्यप्रेदश के सिंगरौली के देवसर में एसडीएम हैं। कहा जाता है कि जिला सशस्त्र रिजर्व बल में तैनात सरकारी वाहन के टायर फट गए और कार पलट गई। पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें पहुंची है।