रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शहपुरा थाना अंतर्गत स्थित घंसौर में निवास करने वाली एक महिला की देर रात घर में घुसकर हत्या कर दी गई। धारदार हथियारों से की गई इस हत्या के दौरान महिला के अलावा उसके दो बेटे वbबहू घर में साथ में सो रहे थे और पति कहीं बाहर गया हुआ था। करीब दर्जन भर वार किए जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा उसके वरिष्ठ अधिकारी एफएसएल और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है तथा जांच शुरू कर दी गई है। Woman brutally murdered after entering her house with sharp weapons, incident late night in Jabalpur
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि महिला का नाम हीरा बाई है। महिला अपने दो बेटे-बहू और पति के साथ रहती थी। घटना के समय मृतका के पति मुन्ना लाल चौधरी जबलपुर गए हुए थे। मृतका के जेठ धंसू चौधरी ने गांव के सरपंच पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ सालों से दुर्गेश पटेल और उमेश पटेल से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दोनों कई बार उनके घर में आकर गाली-गलौज कर चुके हैं। दो साल पहले गांव के सरपंच ने मृतका की जमीन पर किसी और का मकान बनवा दिया था। आपत्ति लेने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई थी। तभी से सरपंच और हीराबाई के परिवार वालों का विवाद चले आ रहा था। हीराबाई पर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था। एक माह पहले भी दुर्गेश पटेल से विवाद हुआ था। धंसू ने बताया कि देर रात गांव के सम्मन चौधरी, उसका लड़का, दुर्गेश पटेल और उसका भाई आए थे। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हीरा बाई अपनी छोटी बहू के साथ सो रही थी। उनका बड़ा बेटा-बहू दूसरे कमरे में थे, उसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर तीन बदमाश पहुंचे। पहले तो उन्होंने हीरा बाई का मुंह दबाया और फिर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमलावर तब तक वार करते रहे जब तक कि महिला की जान नहीं निकल गई। बगल वाले पलंग पर सो रही छोटी बहू ने जैसे ही बदमाशों को देखा तो वो वहां से फरार हो गए। बहू की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा मृतका का बड़ा बेटा-बहू भी आ गया। यह भी कहा जा रहा है कि मृतका के बेटे ने कुछ दूर तक हत्यारों का पीछा भी किया लेकिन तब तक वह भागने में पूरी तरह कामयाब हो चुके थे।