रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां l अनाज से लदा हुआ तेज रफ्तार एक ट्रक कर के ऊपर पलट गया। घटना में कार सवार तहसीलदार अनुराग जैन, राजस्व निरीक्षक कुलदीप गुप्ता तथा पटवारी महेंद्र रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।Truck overturned on Tehsildar, RI, Patwari's car, incident in MP, admitted to hospital
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गुना तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग जैन पगारा क्षेत्र में एक जमीन विवाद सुलझाने गए थे। उनके साथ आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी भी मौजूद थे। शाम को काम समाप्त कर वे कार से गुना लौट रहे थे। जैसे ही वे मावन के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार पलट गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। ट्रक में मक्का से भरी बोरियां थीं, जो कार के ऊपर गिर गईं। इससे कार में सवार सभी लोग वाहन के अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया। तहसीलदार अनुराग जैन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।