ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 6 की मौत, 30 सवारों में 12 की हालत गंभीर, मेडिकल अस्पताल भेजे गए - khabarupdateindia

खबरे

ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 6 की मौत, 30 सवारों में 12 की हालत गंभीर, मेडिकल अस्पताल भेजे गए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार 30 लोगों में से 12 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने भी घायलों का हाल-चाल जाना है। Tractor trolley overturned, 6 dead, 12 out of 30 passengers in critical condition, sent to medical hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घाटीगांव जखोदी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई। सभी सवार जड़ी बूटी लेकर जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। मृतकों में दो महिला फूलवती आदिवासी (35), कस्तूरी बाई (65) और दो पुरुष रामदास अदिवासी (46), अरुण आदिवासी (14) शामिल है। मृतकों और घायलों के संबंध में उनके परिजनों को पुलिस द्वारा जानकारी दी जा रही है।