कल से बदल जाएगी कई ट्रेनों की टाइमिंग, नंबर भी बदले, नया टाइम टेबल होगा लागू - khabarupdateindia

खबरे

कल से बदल जाएगी कई ट्रेनों की टाइमिंग, नंबर भी बदले, नया टाइम टेबल होगा लागू


रफीक खान
पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाली स्टेशनों पर पहुंचने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग 1 जनवरी 2024 से बदल जाएगी। ट्रेनों के आने और छूटने के समय में आंशिक परिवर्तन के साथ टाइम टेबल जारी कर दिया गया है और यह 1 जनवरी 2025 से अमल में आ जाएगा। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की दृष्टि से इसे लागू किया जा रहा है। इसके अलावा कोई ट्रेनों के नंबर भी बदल जाएंगे। Timings of many trains will change from tomorrow, numbers will also change, new time table will be implemented

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कुछ ट्रेनों के नंबर में भी परिवर्तन किया गया है। 02 मार्च 2025 से ट्रेन 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 22359 हो जाएगा। 04 मार्च 2025 से ट्रेन 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 22360 हो जाएगा। 03 मार्च 2025 से ट्रेन 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 22553 हो जाएगा। 06 मार्च 2025 से ट्रेन 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 22554 हो जाएगा। 01 मार्च 2025 से ट्रेन 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 20423 हो जाएगा। 01 मार्च 2025 से ट्रेन 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 20424 हो जाएगा। कहां जाता है कि ट्रेन 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अब दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रात 12:40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस रात 10:35 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 06620 कटनी-इटारसी मेमू दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल दोपहर 3:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रात 11:35 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस सुबह 5 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 11603 कोटा-बीना एक्सप्रेस शाम 4:55 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस शाम 4:25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।ट्रेन 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू रात 12:55 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।