"बेरहम" पीटते रहे और वह "रहम" की भीख मांगता रहा, वीडियो भी किया वायरल, अब पुलिस कर रही तलाश - khabarupdateindia

खबरे

"बेरहम" पीटते रहे और वह "रहम" की भीख मांगता रहा, वीडियो भी किया वायरल, अब पुलिस कर रही तलाश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पल भर के लिए रोंगटे खड़े करने वाला है। यहां एक स्कूल की यूनिफॉर्म में बच्चे को मुर्गा बना बना कर लात, घुसो और लाठियां से पीटा जा रहा है। यह वीडियो छतरपुर के एक विशेष इलाके का है लेकिन यह छात्र कौन है और इसको पीटने वाले कौन हैं? अभी यह पुलिस की जांच का विषय है। पुलिस ने इस मामले में जांच के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इतना जरूर है कि वीडियो में बेरहमी के साथ स्कूली बच्चों को पीटा जा रहा है और वह रहम की भीख मांग रहा है। They kept beating him mercilessly and he kept begging for mercy, the video also went viral, now the police is searching.

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नाबालिग स्कूली छात्र को कुछ लड़के मुर्गा बनाकर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। नाबालिक लड़का जिसके साथ मारपीट की जा रही है, वह कौन है और कहां का रहने वाला है? फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है। कहा जाता है कि मामला छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसिटी कॉलोनी के आसपास का है। छात्र जो की स्कूल ड्रेस में है, उसकी पीठ पर स्कूल बैग है और चारों तरफ से उसे कुछ लड़के घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी बारी-बारी से उसे मुर्गा बनने के लिए कहते हैं। इसके बाद कोई उसे बेल्ट मारता है तो कोई उसे लात मारता। इस दौरान पिटने वाला छात्र लगातार रहम की भीख मांगता है लेकिन आरोपी लड़के उसे लगातार बेल्ट, लात-घूसे और डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।