रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सुनसान इलाके से आधी रात के बाद लावारिस खड़ी कार से 52 किलो सोना और 10 करोड रुपए नगद मिलने की घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है। लोग इस घटना को बहुत ही अलग ढंग से देख रहे हैं। पुलिस हकीकत का पता लगाने के लिए इस मार्ग के सभी सीसी कैमरे भी खंगाल रही है। 52 किलो सोना और नोटों की गाड़ी इस तरह से एक सुनसान इलाके में छोड़कर जाने की घटना को लोग सियासत से भी जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल इस समय परिवहन विभाग को लेकर शासन स्तर ऊपर जमकर खींचतान भी चल रही है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जीरो टॉलरेंस वाले मध्य प्रदेश में आखिर किस तरह से जंगल भी सोना और नगदी उगल रहे हैं।The forest has spewed out a huge amount of gold and currency notes, 52 Kg gold and 10 crore cash found
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इनकम टैक्स विभाग को रात करीब 1.30 बजे सूचना मिली थी कि भोपाल के पास मेंडोरी गांव में एक खाली प्लॉट पर एक लावारिस कार खड़ी है जिसमें बैग भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही आयकर विभाग के अधिकारी लगभग 100 पुलिसकर्मियों के साथ सायरन बजाते हुई गाड़ियों से मौके पर पहुंचे और जब खाली प्लॉट पर खड़ी लावारिस सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा कार की तलाशी ली तो जैसे पैसों की बारिश होने लगी। कार के अंदर से 500 रुपए के नोटों की गड्डियों पर गड्डियां और सोने के बिस्किट निकलने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। जिसे देखकर आयकर अधिकारी और पुलिसकर्मी सभी हैरान रह गए। कार से 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं। अगर 52 किलो सोने की कीमत आंकी जाए तो वो करीब 40 करोड़ रूपए बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त और आयकर वभाग की संयुक्त बड़ी कार्रवाई चल रही हैं। भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ये सोना और पैसा आखिर किसका है जिसका जवाब आयकर विभाग के अधिकारी ढूंढ रहे हैं। आरटीओ में पदस्थ रहे पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां पर भी काफी सोना चांदी और नगद रुपए बरामद हो चुके हैं।