रफीक खान
मध्य प्रदेश के रतलाम में हालत बिगड़ गए हैं। भीड़ ने जहां जमकर पथराव किया, वहीं पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक महिला यूपी पुलिस अधीक्षक SDOP तथा महिला TI समेत दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना को लेकर एक आदिवासी नेता समेत दर्जन भर लोगों पर नामजद केस भी दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पुलिस का बड़ा बल रतलाम में निगरानी में लगा हुआ है। Tension in Ratlam, crowd pelted stones, police lathi-charged, a dozen policemen including a female SDOP and a female TI injured
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रतलाम जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बाजना निवासी बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार यात्री बस से टक्कर के बाद घटना स्थल पर मौत हो गई थी। खास बात ये थी इस घटना के बाद खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी है। हादसे के बाद बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस पर उदासीन रवैय्ये का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिजन के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने बाजना बस स्टैंड चौराहे पर बस संचालक की दुकान के सामने शव रखकर चक्काजाम कर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने तो हाथों में डंडे लेकर बाजार के साथ साथ मुख्य इलाकों की दुकानें बंद करवा दीं। मृतकों के परिजन आदिवासी आपसी समझौता करने को इच्छुक तो थे, लेकिन समझौते के लिए उन्होंने 50 लाख रूपए की डिमांड रख दी थी लेकिन समझौते की रकम बहुत ज्यादा होने के कारण मामला सुलझ नहीं पाया। रात को एक बार फिर बवाल के हालात बने तो आदिवासियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पथराव में एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी के साथ साथ 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।