CM के काफिले में घुसी टैक्सी, पुलिस ASI की मौत, आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल, दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी - khabarupdateindia

खबरे

CM के काफिले में घुसी टैक्सी, पुलिस ASI की मौत, आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल, दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी


रफीक खान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में अचानक से एक टैक्सी आ घुसी। दो वाहनों को टक्कर मारते हुए इस टैक्सी ने सीधे यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ASI को मौत के घाट उतार दिया। पांच अन्य पुलिस कर्मियों समेत 7 लोगों के घायल होने की खबर है। जयपुर में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख व्यक्त किया है। Taxi rammed into CM's convoy, police ASI killed, also hit two other vehicles

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। पुलिस के अनुसार इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे 2 वाहन को टक्कर मार दी। काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई। यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी हादसे में घायल हो गए जिनका इलाज जयपुर के अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी तथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की तथा उनका हालचाल जाना। सभी घायलों को उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश भी सरकार की ओर से दिए गए हैं।