रफीक खान
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक को उनके ही विभाग के सस्पेंड हवलदार ने जान से मारने की धमकी दी है। TI तथा SP को धमकी दिए जाने वाले व्हाट्सएप पर किए गए मैसेज और वीडियो भी वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो में सस्पेंड हवलदार बेहद गुस्से में नज़र आ रहा रहा है। जबकि पुलिस ने अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। अलबत्ता थाना प्रभारी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसके परिवार की काउंसलिंग कराई जाएगी और देखा जाएगा कि किस-किस का मानसिक संतुलन ठीक है या नहीं? Suspended police constable threatened to kill SP, video and WhatsApp message going viral
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि अपने बच्चों के साथ बनाए गए वीडियो में पुलिस हवलदार ने कहा है कि मेरे बच्चो, ये लास्ट मुलाकात है मेरी। मैं मारूंगा या मरूंगा। बेटी, मैं सही बोल रहा हूं। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना। मेरा नाम रोशन करना... सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ने बुधवार रात को सोशल मीडिया पर यह वीडिओ शेयर किया है। इससे पहले 10 दिसंबर को एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई से वॉट्सएप पर कहा था- अपने परिवार सुरक्षित कर लेना। बदला लूंगा। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। बताया जाता है कि हेड कॉनटेबल देवेंद्र मीणा ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात था। टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने उसकी गैर हाजिरी की रिपोर्ट एसपी को भेजी थी। इसकी जानकारी लगने के बाद मीणा ने 10 दिसंबर को एसपी मिश्रा को वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज किया। इसमें नाम लिखे बिना टीआई धाकड़ की हत्या करने की बात कही। इसके बाद उसने धाकड़ को वॉट्सएप मैसेज किया। इसमें लिखा, 'स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए सतर्क रहना।' टीआई धाकड़ ने यह बात एसपी मिश्रा को बताई। एसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मीणा को निलंबित कर दिया। अनुशासन के लिए पहचाने जाने वाले पुलिस विभाग का यह मैसेज और वीडियो जमकर चर्चाओं में है। महत्वपूर्ण यह भी है कि अब पुलिस इस सस्पेंड हवलदार को किस तरह से अपने अपने नियंत्रण में रख पाती है।