शर्मनाक: जमीन गिरवी रखकर खिलाया पुलिस वालों को मुर्गा, तब जाकर दर्ज हुई दुष्कर्म की FIR - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

शर्मनाक: जमीन गिरवी रखकर खिलाया पुलिस वालों को मुर्गा, तब जाकर दर्ज हुई दुष्कर्म की FIR


Screenshot_2024-12-09-14-14-06-80_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12
रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी सुशासन और पारदर्शिता की खूब बात करती है लेकिन छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार के पुलिस महकमे ने एक ऐसा कारनामा पेश किया है की पूरी सरकार का सिर शर्म से झुक गया है। आदिवासी बहुल प्रदेश में एक दुष्कर्म पीड़िता का परिवार पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसे इस तरह परेशान किया गया कि वह जमीन गिरवी रखने मजबूर हो गया। जमीन गिरवी रखना के बाद पुलिस वालों को मुर्गा खिलाया तब कहीं जाकर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की जा सकी। इस मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।Shameful: Fed chicken to policemen by mortgaging land, then FIR of rape registered

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में पहाड़ी कोरवा आदिवासी परिवार को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पंडरापाठ चौकी प्रभारी को न केवल मुर्गा खिलाना पड़ा, बल्कि रिश्वत के रूप में एक हजार रुपये भी देने पड़े। इतना ही नहीं, दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उसके पति को वाहन किराए के लिए 500 रुपये, मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए दो बार जिला न्यायालय जशपुर आने- जाने में 3500-3500 रुपये भी वाहन किराये के रूप में देने पड़े। इन सब खर्चों के लिए उसने 10,000 रुपये में अपनी जमीन गिरवी रख दी। पीड़िता के पति ने एसपी शशि मोहन सिंह से पूरे मामले की शिकायत की है और जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रिश्वत मांगने के मामले की जांच एसडीओपी बगीचा को सौंप दी गई है। एसपी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधना है।

Contact Form

Name

Email *

Message *