SDM ₹200000 रिश्वत लेते गिरफ्तार, ऑफिस और घर की हो रही तलाशी - khabarupdateindia

खबरे

SDM ₹200000 रिश्वत लेते गिरफ्तार, ऑफिस और घर की हो रही तलाशी


रफीक खान
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक रिश्वतखोर एसडीएम को ₹200000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसके ऑफिस और घर की भी तलाशी ली है। अभी भी जाँच जारी है और ऐसा कहा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी के अलावा आय से अधिक संपत्ति उजागर होने की संभावना है। एक प्रॉपर्टी कारोबारी से जमीन विवाद का फैसला करने के लिए ₹200000 की रिश्वत ली जा रही थी। बंशीधर योगी नाम के इस एसडीएम की पदस्थापना हाल ही में राजस्थान के जयपुर जिला अंतर्गत खेतड़ी सब डिवीजन में हुई है। SDM arrested taking bribe of ₹200000, office and house being searched

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी बंशीधर योगी आर्मी कोटे से 2016 में तहसीलदार बने थे। हाल ही में 18 अक्टूबर को खेतड़ी में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) का पदभार संभाला था। उनकी पत्नी एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। योगी मूल रूप से जयपुर के कालाडेरा इलाके के रहने वाले हैं और खेतड़ी के अपने आवास में अकेले रहते थे। उनका ज्यादातर कार्यकाल झुंझुनूं जिले में बीता है। बताया जाता है कि एसीबी की टीम ने योगी को पकड़ा, तो पहले तो वे हंसते रहे, लेकिन बाद में पूछताछ के समय उनकी तबीयत बिगड़ गई। एसीबी ने डॉक्टर को बुलाकर उनकी जांच करवाई। एसीबी की टीम ने योगी के जयपुर स्थित घर पर भी कई घंटों तक तलाशी ली।