रेप के आरोपी महंत की पुलिस कस्टडी में मौत, जहर खाने के बाद अस्पताल में हंगामा - khabarupdateindia

खबरे

रेप के आरोपी महंत की पुलिस कस्टडी में मौत, जहर खाने के बाद अस्पताल में हंगामा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नाबालिक से रेप करने के आरोपी महंत ने पुलिस अभिरक्षा में जहर खा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महंत को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। अस्पताल में मौत के बात उपस्थित भीड़ ने जमकर हंगामा किया। अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। Rape accused Mahant dies in police custody, chaos in hospital after consuming poison

जानकारी के मुताबिक कहां जाता है कि जनवरी 2024 में सिलवानी पुलिस ने नाबालिग से रेप पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने सघन जांच करते हुए 55 वर्षीय विजय रामदास महाराज को हिरासत में लिया। डीएनए टेस्ट के लिए रेप पीड़िता का सैंपल लिया गया। रिपोर्ट मैच होने के बाद पुलिस ने विजय रामदास महाराज को कल शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस मौके पर जांच के लिए ले गयी थी। टॉयलेट जाने के दौरान उसने जहरीली वस्तु खा ली। जहर के असर से आरोपी की हालत बिगड़ी और गंभीर हालत में आरोपी को सिलवानी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी ने दम तोड़ दिया। मामले में फिलहाल मैजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए गए हैं लेकिन सरकार स्तर पर प्रस्ताव भेज दिया गया है ताकि न्यायिक जांच कराई जा सके।