पुष्पा-2: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, प्रीमियर शो के भगदड़ मामले में पुलिस का एक्शन - khabarupdateindia

खबरे

पुष्पा-2: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, प्रीमियर शो के भगदड़ मामले में पुलिस का एक्शन



रफीक खान
साउथ के सुपरस्टार तथा तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अल्लू अर्जुन की यह गिरफ्तारी फिल्म पुष्पा टू द रूल के प्रीमियर शो
के दौरान मची भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में की गई है। हैदराबाद पुलिस में इस मामले में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर पहले ही सिनेमा थिएटर के मालिक तथा मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था। अल्लू अर्जुन को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। अल्लू अर्जुन संध्या थियेटर में इस प्रीमियर शो को देखने के लिए सपरिवार पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन के परिवार जनों ने जमानत हासिल करने के प्रयास किए लेकिन इस बीच पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। Pushpa-2: Allu Arjun arrested, police action in stampede case of premiere show

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि घटना 4 दिसंबर की रात की है। हैदराबाद के व्यस्त आरटीसी चौराहे पर स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और उन्हें देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और उसके 9 वर्षीय बेटे को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के दौरान थोड़ी बहस भी हुई थी। गिरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन बेडरूम में मौजूद थे, लिफ्ट से नीचे आने के बाद पुलिस ने उन्हें कपड़े बदलने की इजाजत दी। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद अल्लू अर्जुन के पिता अरविंद वहां पहुंचे। एक्टर, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि 'पुष्पा 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 726.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।