MP के 82 IAS अधिकारियों के प्रमोशन, सरकार ने जारी किए आदेश, पदस्थापनाओं में फेरबदल नहीं - khabarupdateindia

खबरे

MP के 82 IAS अधिकारियों के प्रमोशन, सरकार ने जारी किए आदेश, पदस्थापनाओं में फेरबदल नहीं


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार 30 दिसंबर 2024 को पृथक पृथक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के 82 अधिकारियों की पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। इनमें जूनियर आईएएस अधिकारियों से लेकर सीनियर स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। पदोन्नति के बाद किसी भी अधिकारी का नवीन पदस्थापना स्थल बदला नहीं गया है। पदोन्नत हुए अधिकारियों का विवरण समाचार के साथ संलग्न आदेश की प्रतियों में देखा जा सकता है। Promotion of 82 IAS officers of MP, government issued orders, no change in postings