MP पुलिस में ट्रांसफर एक्सप्रेस की तैयारी, नए DGP मकवाना के निशाने पर आएंगे दागदार पुलिस वाले - khabarupdateindia

खबरे

MP पुलिस में ट्रांसफर एक्सप्रेस की तैयारी, नए DGP मकवाना के निशाने पर आएंगे दागदार पुलिस वाले


रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस के नए DGP ने जहां एक और ज्वाइनिंग करते ही अपनी प्राथमिकताएं बता दी हैं, वहीं उन्होंने आंतरिक रूप से तबादला एक्सप्रेस चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस दिशा में दागदार पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के अलावा एक ही जगह पर लंबे समय से जमे हुए और बार-बार उसी स्थान पर पदस्थापना करवाने वाले पुलिसकर्मी पहले चरण में निशाने पर आएंगे। मध्य प्रदेश पुलिस को भ्रष्टाचार की छवि से उबारने और सक्रिय करने के लिए नए तरह से क़वायद शुरू हो गई है। Preparation for transfer express in MP Police, tainted policemen will be targeted by the new DGP

पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है। DGP कैलाश मकवाना ने कहा कि साइबर अपराध आज राज्य की प्रमुख समस्याओं में से एक है। डिजिटलीकरण और ऑनलाइन लेनदेन में बढ़ोतरी के चलते साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाया जाएगा। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए पुलिस मुख्यालय से लेकर ग्राउंड लेवल तक तबादलों की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार बीते 4 माह में 19 पुलिस अधीक्षकों, 4 जोन के आईजी, डीआईजी को बदल चुकी है। कई जिलों के अधिकारी अभी और बदले जा सकते हैं। डीजीपी कैलाश मकवाना जिलावार रिव्यू करने जा रहे हैं। इसके बाद थाना स्तर तक बदलाव किए जाएंगे। जिलों के एसपी और आईजी स्तर के अधिकारियों के साथ डीजीपी ने बैठक की है। जल्द ही डीजीपी जोन स्तर पर जिला बार कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय में भी सीनियर आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं होगी। पीएचक्यू में बाबू स्तर के कर्मचारियों को भी इधर से उधर कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास चल रहे हैं।