रफीक खान
विंध्याचल के रीवा जिले में नीम चौराहा के पास वोडा बाग में की जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता संदीप पटेल को पुलिस ने घसीटते हुए दूर कर दिया। कांग्रेस नेता अतिक्रमण कारवाई का विरोध करते हुए अतिक्रमण रुकवाने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से संयुक्त रूप से उनकी बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते झगड़े में तब्दील होती, इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें वहां से अलग कर दिया। कांग्रेस नेता को घसीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब वकील भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेता पेशे से अधिवक्ता है। Police dragged Congress leader who was fighting with officers over encroachment, lawyers are also protesting
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सिरमौर चौराहे से लेकर नीम चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण किया गया। इस दौरान बोदाबाग में पहले से बना एक मकान सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ गया था। उसे गिराने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की गई थी। नगर निगम और तहसीलदार ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई प्रारंभ कराई थी। यह कार्रवाई बुधवार को भी हुई। नगर निगम का दावा है कि स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध और सड़क पर यातायात बाधित करने वाले अनधिकृत निर्माण को हटाए जाने के लिए कई बार संबंधित को नोटिस दी गई थी लेकिन किसी तरह की गंभीरता नहीं बरती गई। यहां गुलाबकली साकेत और रमेश कुमार साकेत निवासी नीम चौराहा ने स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अनधिकृत निर्माण करते हुए सड़क पर यातायात बाधित किया था। इसी तरह अर्चना देवी ने स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अनधिकृत निर्माण कर यातायात बाधित किया था। पहले इस अतिक्रमण पर कोर्ट का भी स्थगन था, जिससे सड़क तो बन गई लेकिन भवन नहीं गिराया गया था। अब स्थगन की अवधि पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। कांग्रेस नेता संदीप पटेल के साथ हुई इस घटना का जहां कांग्रेस ने तो विरोध किया ही है वहीं अधिवक्ता समुदाय भी विरोध कर रहा है।