रफीक खान
साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संडे को एक विमान अचानक से क्रश हो गया। लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हुए विमान में 181 लोग सवार थे। इनमें 120 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों की शिनाख्त का सिलसिला जारी है। इस विमान हादसे के बाद जीजू एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी CEO ने माफी मांगी है। घटना की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है। Plane crashes at international airport, 120 people killed, airline CEO apologizes
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पक्षी के टकराने के कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ सकती है। जेजू एयर के प्रवक्ता ने कहा कि हम मामले की ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एयरलाइन से साफ किया कि 15 सालों से परिचालन में रहे इस विमान से पहले कोई भी हादसा नहीं हुआ था और ना ही किसी तरह की कोई खराबी सामने आई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने दोपहर एक बजे तक आग बुझा दी, लेकिन तबाही का आलम यह था कि मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो गया। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे। हालांकि, अभी मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। दक्षिण कोरियाई परिवहन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जांच करने वाली टीम ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया है, जबकि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की तलाश अभी भी की जा रही है। जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर हुए हादसे पर माफी मांगते हुए कहा कि हादसे का कारण अभी कुछ साफ नहीं है। हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। किम ने कहा कि चाहे जो भी कारण हो, मैं सीईओ के तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बयान में किम ने कहा, ‘हम दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और माफी व्यक्त करना चाहते हैं। जेजू एयर दुर्घटना को जल्दी से जल्दी हल करने और यात्रियों के परिवारों को मदद देने का हर संभव प्रयास करेगा।