रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत पाटन तहसील में सोमवार को करीब 9:30 बजे एक पिकअप वाहन पलट गया। इस वाहन में मजदूर सवार थे करीब 20 मजदूर घायल हुए है। जिनमें 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। Pickup vehicle loaded with laborers overturns in Jabalpur, condition of 8 critical, 20 injured
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि l सभी मजदूर मटर तोड़ने के लिए पिकअप वाहन से महुआ खेड़ा गांव जा रहे थे। अमरपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और पाटन थाना पुलिस सहित 108 को सूचना दी। घायलों की संख्या ज्यादा थी, लिहाजा 108 के साथ-साथ निजी वाहनों से सभी को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बरौदा गांव में रहने वाले घायल अशोक कुमार ने बताया कि सुबह पिकअप वाहन में बैठकर 35 लोग महुआ खेड़ा गांव आ रहे थे। बहुत सारे साथी वाहन के नीचे बहुत देर तक दबे रहे। आसपास के ग्रामीण मौके पर आए और वाहन को अलग करने के बाद घायलों को 108 से पाटन अस्पताल लेकर आए। गंभीर रूप से घायलों में ग्राम बड़ौदा निवासी 41 वर्षीय कलाबाई गोद, ग्राम बड़ौदा निवासी 40 वर्षीय रामबाई, ग्राम बड़ौदा निवासी 55 वर्षीय अशोक बसर, ग्राम बड़ौदा निवासी 45 वर्षीय सीमा झरिया, ग्राम बड़ौदा निवासी 13 वर्षीय रंजीत गोद, ग्राम बरोदा निवासी 42 वर्षीयकमर रानी ग्राम बड़ौदा निवासी 16 साल का शेखर गोंड तथा ग्राम बड़ौदा की ही रहने वाली 17 वर्षीय कुमारी लीलाबाई शामिल है।