पेट्रोल पंप, मार्बल-टाइल्स शो रूम और आलीशान घर का मालिक निकला पंचायत सचिव - khabarupdateindia

खबरे

पेट्रोल पंप, मार्बल-टाइल्स शो रूम और आलीशान घर का मालिक निकला पंचायत सचिव


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सुजालपुर में एक ऐसे पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने अपने चंगुल में दबोचा है, जिसके पास लाखों-करोड़ों रुपए के अलावा पेट्रोल पंप भी है, टाइल्स का शानदार शोरूम भी है और आलीशान मकान भी है। ग्राम पंचायत के एक अदना से सचिव के पास इतनी अधिक राशि देखकर और इतना अधिक तामझाम देखकर खुद लोकायुक्त पुलिस की टीम भी दंग रह गई है। छापामार कार्रवाई जारी है और उसकी संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। Panchayat secretary turns out to be the owner of a petrol pump, marble-tiles showroom and a luxurious house

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शुजालपुर सब-डिवीजन की कालापीपल तहसील में पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापेमारी की है। गुरुवार तड़के 5 बजे 12 लोगों की टीम आशा समेत बमुलिया, मुहाली, जऔर कालापीपल में कार्रवाई कर रही है। अब तक की जांच में शर्मा के पास टाइल्ला की दुकान, आलीशान घर और आष्टा में एक पेट्रोल पंप होने की जानकारी सामने आई है। पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। पंचायत सचिन मुरलीधर शर्मा देहरीघाट मंदिर ट्रस्ट के सचिव भी है। उसके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने कालापीपल जनपद पंचायत के पीछे अंबिका कॉलोनी के मकान पर, ग्राम बनूलिया मुछाली में स्थित मकान और आष्टा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जांच की। कालापीपल की अंबिका कॉलोनी स्थित मकान, पूर्व सरपंच छापरी के सुंदरलाल पाटीदार ने खरीदा था। सुंदरलाल ने मकान का भुगतान चेक ने किया था। यह मकान 20000 वर्ग फीट में बना है। वर्तमान में यहां कई परिवार किराए पर रहते हैं।