रफीक खान
म.प्र. प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा का ऐतिहासिक 79 वां वार्षिक अधिवेशन ब्रह्मलीन पं. आदर्श मुनि त्रिवेदी नगर, हितकारिणी गोविन्दगंज दमोहनाका जबलपुर में संपन्न हुआ। महासभा के प्रेरणास्त्रोत महामना पं. मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के अवसर पर विगत 78 वर्षों से निरन्तर आयोजित विप्रों के महाकुम्भ के नाम से विख्यात इस सम्मेलन में परम पूज्य संतगण जम्मू कश्मीर से पधारे अटल पीठाधीश्वर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज, स्वामी नरसिंहदास महाराज, नरसिंह मंदिर, शक्तियोगी माधव प्रसाद गौतम, काली खोह विन्ध्याचल धाम, मिर्जापुर, आचार्य रविशंकर शर्मा काशी विद्वत सभा के परम पावन सान्निध्य व आशीर्वादरूपी अमृत वर्षा के मध्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे, प्रेम सागर तिवारी अति. आयुक्त सहकारिता से.नि.भी उपस्थित थे। One should be seen as a Brahmin by his conduct and attire: Vishwatmanand, a huge crowd of Wipros gathered in Adarsh Muni Trivedi Nagar
अधिवेशन की अध्यक्षता करते जम्मू कश्मीर से आए अटल पीठाधीश्वर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण को अपने आचरण में ब्रामणत्व को धारण करना चाहिए एवं वेशभूषा से ब्राह्मण होने का परिचय होना चाहिए। यूवी पीती को अपने जातीय स्वाभिमान को आत्मसात करना चाहिए। जिस प्रकार इस्लाम में सिया सुन्नी ईसाई धर्म में कैथोलिक व प्रोटेस्टैंट बौद्ध धर्म में हीनयान महायान तथा जैन धर्म में श्वेतांबर दिगम्बर वर्ग के बावजूद इस धर्म को मानने वाले स्वयं को उस धर्म का मानते है, उसी प्रकार सनातन धर्म वर्ण एवं जाति व्यवस्था के बावजूद सभी हिन्दू हैं एवं किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाने का प्रस्ताव पारित किया।
इन्हें किया गया सम्मानित और पुरस्कृत
विराट विप्र महाकुम्भ में 79 वर्ष की स्थापित परंपरा को अनुशरण में विप्र समाज की श्रेष्ठ विभूतियों , देवियों व युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शतक्रतु राष्ट्रीय विद्वता सम्मान समारोह पं. मुकेश त्रिपाठी ,स्व. डा. ओम प्रकाश त्रिवेदी आई.पी.एस. स्मृति शौर्य सम्मान पुरुषोत्तम शर्मा सेनि एडीजीपी, प्रो. यू डी मिश्रा स्मृति पत्रकारिता सम्मान से पं. नरेन्द्र मिश्रा, पत्रकार सिंगरौली व पं. पंकज पटेरिया पत्रकारिता सम्मान से अंलकृत पं. सुरेन्द्र दुबे पत्रकार नई दुमिया तथा ब्रह्मलीन पं. वीरेन्द्र शुक्ला संस्कृति सम्मान से गृहस्थ संत पं. चंद्र प्रकाश तिवारी विभूषित किया। विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा का संकलन एवं पंजीयन भी हुआ। प्रदेश के सभी जिलों से विप्र प्रतिनिधियों काआगमन हुआ। सामाजिक समरसता का परिचायक: समस्व समत्व सम्मान डोम डुमार महासंघ को दिया गया। परंपरागत समाज रत्न अलंकरण सम्मान से विभूषि होन वाली समाज की विभूतियाँ हैं-
* पं. रत्नेश दीक्षित , जिला खनिज अधिकारी , जबलपुर
* पं. संतोष दुबे कांट्रेक्टर एवं समाजसेवी गोटेगांव
* पं. सतीश गौर , समाजसेवी एवं व्यवसायी (पं. रामेश्वर दुबे, स्मृति सम्मान )
* पं. प्रकाश नारायण मिश्रा एड. कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, सतना
* * पं. रामेश्वर तिवारी , संस्थापक पहलवान बब्बा धाम सागर
* पं. रवि शंकर पाण्डेय , कर्मचारी नेता समाजसेवी
* * पं. शशांक जोशी कांस्य पदक विजेता जूनि. विश्व पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप यूरोप
* पं आशीष दीक्षित रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर
* इंजी. ब्रजेश उपाध्याय समाजसेवी जीरापुर राजगढ़
* पं. जीतेन्द्र वैष्णव प्रेस छायाकार हरिभूमि
* पं. विनोद कृष्ण महाराज संस्थापक जाबालिपुरम राधे-राधे सत्संग मंडल
* डॉ शिशिर पाण्डेय शीतल छाया हॉस्पिटल
इस वर्ष के समाज के सर्वोच्य नारी सम्मान 'समाज मणि' से अंलकृत होंगी
* स्व.कमल किशोरी मिश्रा, स्मृति 'समाज मणि' सम्मान - श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय शिक्षिका
* श्रीमती संगीता मिश्रा राष्ट्रीय हैण्डबाल कोच रेलवे
* श्रीमती संगीता दुबे शिक्षिका दिव्यांग सेवा
* श्रीमती भगवती भारद्वाज जिला क्रीडा अधिकारी सेनि एवं समाजसेवी
'युवा प्रतिभा सम्मान ' से इस वर्ष अलंकृत होगें
+ कु. श्री गौतम –प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडी
* कु. सौम्या तिवारी मेधावी छात्रा
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम में आलोक मिश्रा, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, बृजेश दुबे, रत्नेश मिश्रा, सिद्धार्थ शुक्ला, गोविंद दुबे, प्रवीण तिवारी उर्फ पल्ली महाराज, सत्येंद्र ज्योतिषी, अखिलेश दीक्षित, गुड्डा महाराज, गुड्डा त्रिपाठी, शैलेश पाठक, ब्रजेश बबेले, अपूर्व त्रिवेदी, हर्षुल त्रिवेदी, वासुदेव शास्त्री, विनय गौतम, धीरेंद्र मिश्रा, शुभम मिश्रा, रितेश शर्मा, राहुल तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मातृशक्ति भी नहीं रही पीछे
अधिवेशन में संगीता जोशी, वर्षा त्रिवेदी, अस्मिता त्रिवेदी, शक्ति त्रिवेदी, प्रीति त्रिपाठी, गीता पांडे, अनुभा पाठक, अभिलाष दुबे, सविता उपाध्याय, छाया बैरागी, वंदना तिवारी आदि ने मातृशक्ति की भी भारी भीड़ एकत्रित कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज कराई।