रफीक खान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन में ठेकेदारों को चेतावनी दी कि अगर ठीक से काम नहीं किया तो उन्हें बुलडोजर के नीचे डाल दिया जाएगा। कामकाज की गुणवत्ता में किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नितिन गडकरी ने लोकसभा में सदस्यों को आश्वस्त किया कि ठेकेदार ब्लैक लिस्ट स्टेट कैसे होते हैं, देखिएगा। हम सबको ठोक पीट कर सही कर देंगे। Nitin Gadkari warned of putting the contractors under the "bulldozer", said - remember, it will be better only if the work is done properly.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों के निर्माण में लापरवाही और देरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के समय नितिन गडकरी विपक्ष के सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे।दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के निर्माण में खामियां गिनाते हुए लोकसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर 150 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं, जिसमें अकेले दौसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान गई। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्रवाई और अंतिम जांच रिपोर्ट की डेडलाइन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से पूछी थी। इसके बाद नितिन गडकरी ने विस्तार से सदन के भीतर हनुमान बेनीवाल के सवालों का जवाब दिया। गडकरी ने जवाब में कहा कि ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है और ग्लोबली ये सबसे कम समय में बनाया गया है। इसकी कीमत एक लाख करोड़ रुपये है। दिल्ली से मुंबई हम 12 घंटे में इससे पहुंच सकेंगे और 200 किमी की दूरी इससे कम हुई है। केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि लेयर में फर्क आया है, लेकिन मटेरियल में बदमाशी नहीं हुई है। कुछ जगह पर लेयर जरूर दब गई है, जिसका पता चला है। हमने इसको सुधारने के लिए कहा था, जिसे सुधारा गया है। जहां लेयर में फर्क आया है, उसके लिए 4 कॉन्टैक्टर को हमने जिम्मेदार ठहराया है और उनको नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जो अधिकारी हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।