"कुरियर" से भेजी जा रही थी "नवजात की डेड बॉडी ", इंदिरा IVF की करतूत पकड़ी गई एयरपोर्ट पर - khabarupdateindia

खबरे

"कुरियर" से भेजी जा रही थी "नवजात की डेड बॉडी ", इंदिरा IVF की करतूत पकड़ी गई एयरपोर्ट पर


रफीक खान
एक नवजात शिशु का शव प्लास्टिक के डब्बे में रखकर कोरियर कर दिया गया। यह मामला तब सामने आया, जब लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान इसका पता चला। मामले को फ़ौरन CISF द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। नवजात शिशु का यह शव इंदिरा आईवीएफ के एजेंट द्वारा मुंबई के एड्रेस पर भेजा जा रहा था। एक नवजात शिशु का शव आखिर इस तरह से रखकर कुरियर के जरिए क्यों भेजा जा रहा था? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है। Newborn's body couriered in plastic box, Indira IVF's act caught at airport

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शव प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था। अंदर लिक्विड भरा था। इसे नवी मुंबई भेजा जा रहा था। इस कूरियर को हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से चंदन यादव ने बुक कराया था। पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि नवजात के शव को कूरियर क्यों किया गया। कूरियर एजेंट शिव बरन को CISF ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ जारी है। डिब्बे को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था। कहां जाता है कि लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना स्टाफ कार्यों के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग करता है। इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कूरियर एजेंट सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ अंकित कुमार ने उसके सामान की स्कैनिंग शुरू की। इस दौरान नवजात का शव डिटेक्ट हुआ। इसके बाद कार्गो कर्मचारियों ने पैकेट खोला, देखा तो प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर बच्चे का शव था। इसे नवी मुंबई के रुपा सोलिटायर प्रीमिसेस, सीओ, ओपी, एसओसी, लिमिटेड, सेक्टर-1 बिल्डिंग नंबर-1, मिलेनियम बिजनेस पार्क के पते पर डिलीवर किया जाना था।