मुस्लिम युवक-हिंदू लड़की और शादी की ज़िद: BJP विधायक बोले- अभी भी वक्त है मान जा, वरना पछताएगी - khabarupdateindia

खबरे

मुस्लिम युवक-हिंदू लड़की और शादी की ज़िद: BJP विधायक बोले- अभी भी वक्त है मान जा, वरना पछताएगी




रफीक खान
मध्य प्रदेश में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़की की शादी की जिद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करने वाला है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक का फिर एक तल्ख बयान आया है, उन्होंने बच्ची को संबोधित करते हुए कहा है कि अभी भी वक्त है मान जा, वरना पछताएगी। इंदौर निवासी लड़की और जबलपुर निवासी युवक की शादी की जिद के मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पहले ही इजाजत दे दी है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश के बहुचर्चित इंटर रिलिजन मैरिज मामले में अब हिंदू संगठन सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करने की तैयारी में लग गए हैं। Muslim youth-Hindu girl: BJP MLA said- there is still time, agree, otherwise you will regret it

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की धारा 4 के तहत प्रेमी जोड़े को शादी का अधिकार है, इसलिए दोनों शादी कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने जबलपुर पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए कि दोनों को एक महीने तक सुरक्षा दी जाए। हाईकोर्ट के इस आदेश पर जब हैदराबाद के गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी-राजा ने युवती से कहा, अभी भी समय है, अपना फैसला बदल लो, तुम्हारे भले के लिए हमारी यह सलाह है। अच्छे से यह जान लो कि आज भारत में क्या हो रहा है। बेटी अपना निर्णय बदल लो। भाजपा विधायक टी राजा का यह भी कहना है कि हिंदू संगठन इसमें आगे आए और वह इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक ताकत के साथ लेकर जाए। सुप्रीम कोर्ट से अगर न्याय मिलता है तो फिर और भी कई ऐसी लड़कियों को बचाया जा सकेगा,जो मुस्लिम लड़कों की बातों में आकर उनसे शादी करने के लिए जिद कर रही हैं।