महाराष्ट्र के Dy CM अजित पवार पर करप्शन और आय से अधिक सम्पत्ति के लगभग सारे केस बंद! - khabarupdateindia

खबरे

महाराष्ट्र के Dy CM अजित पवार पर करप्शन और आय से अधिक सम्पत्ति के लगभग सारे केस बंद!


रफीक खान
महाराष्ट्र के नवागत डिप्टी सीएम अजित पवार की 1,000 करोड़ से ज्यादा की जब्त संपत्ति को दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने रिलीज करने का आदेश दिया है। यह फैसला डिप्टी सीएम पद की छठी बार शपथ लेने के 2 दिन बाद आया है। 2021 में आयकर विभाग ने 30 से ज्यादा संपत्तियां जब्त की थीं। अजित पवार की जब्त 1,000 करोड़ की संपत्ति रिलीज होगी। ट्रिब्यूनल ने कहा कि आयकर विभाग बेनामी लेनदेन के सबूत पेश नहीं कर सका। सभी ट्रांजेक्शन बैंकिंग सिस्टम से हुए थे। Almost all cases of corruption and disproportionate assets closed against Maharashtra Dy CM Ajit Pawar!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि एनसीपी प्रमुख अजित पवार को इनकम टैक्स ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार को बेनामी संपत्ति से जुड़े एक मामले में इनकम टैक्स ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल ने आयकर विभाग द्वारा सीज उनकी संपत्ति मुक्त करने का आदेश दिया है। साल 2021 में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में अजित पवार, उनके बेटे पार्थ पवार और पत्नी सुमित्रा पवार की संपत्ति सीज की गई थी। आयकर विभाग ने 7 अक्टूबर 2021 को विभिन्न कंपनियों पर छापेमारी के दौरान कुछ कागजात भी जब्त किए थे। विभाग ने बताया था कि ये कागजात अजित परिवार और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के थे।