महाकौशल शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल 28-29 को, कन्वेंशन सेंटर में होगी स्क्रीनिंग-प्रदर्शन - khabarupdateindia

खबरे

महाकौशल शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल 28-29 को, कन्वेंशन सेंटर में होगी स्क्रीनिंग-प्रदर्शन


रफीक खान
महाकौशल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 28 तथा 29 दिसंबर 2024 को हो रहा है। यह आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर घंटाघर बड़ी ओमती में किया जा रहा है। स्क्रीनिंग और प्रदर्शन की व्यवस्था कन्वेंशन सेंटर में की गई है। अभी तक 173 फिल्म प्रतियोगियों द्वारा सम्मिलित की गई निर्धारित फिल्मों पर आधारित निर्मित शॉर्ट फिल्मों में डॉक्यूमेंट्री को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार से नवाजा भी जाएगा। Mahakoshal Short Film Festival will be held on 28-29, screening-demonstration will be held in Convention Center

इस संबंध में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के संयोजक तथा प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि सिनेमा में भारतीयता और राष्ट्रीय प्रेम का दर्शन और स्थानीय प्रतिभाओं को रुपहले पर्दे तक पहुंचाने के उद्देश्य, जनसामान्य में भारतीय संस्कृति , देशात्म बोध , समाज का बोध , आध्यात्म बोध की राष्ट्रीय चेतना जाग्रत करने और एक सकारात्मक विमर्श खड़ा करने के संकल्प के साथ महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा महाकोशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता हैI आयोजन में सिने हस्तियां, कला साहित्य व सामाजिक जीवन के अनेक गणमान्य जनो का आगमन हो रहा है। यह आयोजन म.प्र. में फिल्म निर्माण , संस्कृति , एवं ऐतिहासिक पर्यटन को भी गति देने में निश्चित रूप से सहायक होगा। इस बार अभी तक कि सर्वाधिक 173 फिल्म प्रतियोगियों द्वारा सम्मिलित कि गयी है इसमें निर्धारित फिल्मों पर आधारित निर्मित शार्ट फिल्म एवं डॉक्यूमेंट्री को प्रथम,द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगेI मास्टर क्लास एवं कार्यशाला के माध्यम से फिल्म कलाकारों एवं निर्माताओं द्वारा युवा वर्ग को निदेशन,लाइट एन्ड साउंड,सिनेमेटोग्राफी,स्क्रिप्टलेखन,कैमरा,म्यूजिक,बैकग्राउंडम्यूजिक,निर्माण,वेशभूषा,संपादन,सेट-डिजाइनिंग, डबिंग,निर्माता कि खोज आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगाI इस फ़िल्म फेस्टिवल में चुनिंदा फ़िल्मों का प्रदर्शन/स्क्रीनिंग किया जाएगा एवं प्रवेश निशुल्क रहेगा , दिनांक 28-29 को सुबह 9 बजे से प्रदर्शन शुरू हो जाएगा, सभी लोग इस अवसर का लाभ उठा सकते हैंI उद्घाटन समारोह दिनांक 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेंद्र लोधी ( संस्कृति,पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री, म प्र शासन) एवं विशिष्ट अतिथि आकाशादित्य लाम्बा (फिल्म निर्माता, निर्देशक,अभिनेता, मुंबई होंगेI अध्यक्षता डॉ प्रदीप दुबे,शिशु रोग विशेषज्ञ,जबलपुर करेंगेI समापन समारोह एवं पुरस्कार समारोह दिनांक 29 दिसंबर को राजेंद्र शुक्ल (उप-मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ मंत्री,म प्र शासन) के मुख्य आतिथ्य में होगाI प्रमुख अतिथि के रूप में मनोज तिवारी (सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं सांसद, दिल्ली) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशादित्य लाम्बा (फिल्म निर्माता, निर्देशक,अभिनेता, मुंबई ) और श्रीमती अपर्णा सिंह (फिल्म निर्देशक - पटकथा लेखिका,मुंबई) होंगीI अध्यक्षता हेमंत मुक्तिबोध ( प्रसिद्द विचारक एवं समाजसेवी) भोपाल करेंगे। महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत कर्मवीर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। इस संबंध में तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यप्रदेश के प्रचार प्रमुख विनोद दिनेश्वर एवं विश्व संवाद केंद्र के सचिव श्रीनिवास राव उपस्थित थे।