MURDER जबलपुर के हनुमानताल में आग ताप रहे युवक पर देर रात अंधाधुंध फायरिंग - khabarupdateindia

खबरे

MURDER जबलपुर के हनुमानताल में आग ताप रहे युवक पर देर रात अंधाधुंध फायरिंग


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित हनुमान ताल थाना अंतर्गत बड़ी खेल में मंदिर क्षेत्र में आग ताप रहे एक युवक पर देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। इस घटना में युवक को शरीर के कई जगह गोलियां लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदेह ही संदिग्ध आरोपियों को पहचान लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना के पीछे दोनों पक्षों में पुराना विवाद कारण सामने आया है। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। MURDER: Indiscriminate firing late at night on a youth warming himself by the fire at Hanumantal in Jabalpur

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भानतलैया बड़ी खेरमाई मंदिर के पास याशमीन उर्फ यश माली अपने साथी करन कुशवाहा और राहुल बर्मन के साथ घर के बाहर आग ताप रहा था। रात करीब 2 बजे एक्सेस गाड़ी में साहिल, चिराग और गौतम पहुंचे और एकाएक पिस्टल से गोलियां चलाने लगे।यश के साथ उसके दोस्त मौके से जान बचाकर भागे, तभी यश के शरीर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर भी किए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची हनुमानताल थाना की पुलिस ने आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि घायल पक्ष और आरोपियों के बीच पुराना विवाद है, जिसको लेकर बदमाशों ने गोली चलाई है। कहा जाता है कि यश माली के पीठ, हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं। पुलिस ने हमलावर तीनों आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है।