रफीक खान
मध्य प्रदेश में इन दिनों धन कुबेरों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस भी धन कुबेरों का पर्दाफाश करने में पीछे नहीं है। ताजा घटना क्रम में इंदौर लोकायुक्त पुलिस द्वारा धार जिले में सहायक प्रबंधक और उसके भाई के पांच भ्रष्ट ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की गई। जिसमें अब तक करोड़ों रुपए की बे हिसाब संपत्ति उजागर हुई है। यह उनकी कमाई से कई गुना ज्यादा बताई जा रही है। लोकायुक्त पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई है और कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। Lokayukta police raids corrupt places, Assistant Commissioner's unaccounted wealth worth crores exposed
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि लोकायुक्त पुलिस टीम शहर के श्रीकृष्ण नगर इलाके में रहने वाले आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के निवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है। ये कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त टीम द्वारा की जा रही है। लोकायुक्त टीम को ये पता चला था कि, कनीराम मंडलोई जो की छोटा जमनिया में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है और उनका भाई धनसिंह मंडलोई है जो धार में प्रोफेसर है। इन दोनों भाइयों के कुल पांच ठिकानों पर धार, इंदौर और उनके मानपुर स्थित फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक इनके पास 3 करोड़ 28 लाख रुपए होना चाहिए, लेकिन 5 करोड़ 60 लाख रुपए का लेनदेन इनके पास से मिला है। इस प्रकार की इनकी आय से अधिक संपत्ति 84 फीसदी ज्यादा है। लोकायुक्त टीम का मानना है कि इस कार्रवाई में आय से अधिक और संपत्ति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।