रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निशातपुरा थाना क्षेत्र की गोया कालोनी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो मानवीय संवेदना को झकझोर कर रख देगा। यहां कलयुगी पुत्र अपनी वृद्ध मां को कमरे में बंद कर चला गया। जहां वह भूख और प्यास से तड़प तड़प कर मर गई। मौत के तीन-चार दिन बाद जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया तब फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। Kaliyuga's son locked his elderly mother in a room and killed her by starving her and thirsting her, police registered FIR
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बीमार मां ललिता दुबे को घर में बंद कर बेटा अरुण पत्नी और बेटे को लेकर उज्जैन चला गया था। दो दिन तक भूखी-प्यासी रही वृद्धा ने दम तोड़ दिया था। घटना की जानकारी भी घर से दुर्गंध आने पर तब मिली जब पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। घटना का दर्दनाक पहलू यह भी है कि पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली पेंशन से मां इस बेटे का भी भरण-पोषण कर रही थी। पुलिस ने जांच में पाया गया कि अरुण दुबे की लापरवाही की वजह से ही ललिता देवी की मौत हुई है। इस आधार पर उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और भरण-पोषण कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि ललिता के पति श्यामलाल दुबे भोपाल पुलिस में हवलदार थे। उनके तीन बेटों में अरुण सबसे छोटा है। बड़ा बेटा इंदौर में रहता है और मंझले बेटे की एक साल पहले मौत हो गई थी।