IT का छापा: ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहां 50 किलो सोना, 5 करोड़ कैश मिले - khabarupdateindia

खबरे

IT का छापा: ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहां 50 किलो सोना, 5 करोड़ कैश मिले


रफीक खान
राजस्थान के उदयपुर में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानो पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की बड़ी टीम ने यहां मारे छापे के दौरान 50 किलो सोना 5 करोड रुपए कैश भी बरामद किए हैं। यहां सवा सो करोड रुपए से अधिक की नगद आय के दस्तावेज भी पकड़े हैं। आयकर विभाग की टीम ने न सिर्फ राजस्थान बल्कि संबंधित व्यापारी के गुजरात, महाराष्ट्र स्थित 8 शहरों में छापामार कार्रवाई की है। 50 kilo sona, 5 karod kaish mile It raid: 50 kg gold, Rs 5 crore cash found in transport businessman's house

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक प्रा.लि. के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। संचालक टीकम सिंह राव और उनके भाई गोविंद सिंह राव के आवास पर छापे मार कर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार परिवहन से होने वाली नकद आय का अधिकतर हिस्सा होता था निवेश, लग्जरी गाड़ियों की खरीद, प्रॉपर्टी और होटल कारोबार में भी खर्च किया जाना पता चला है।