IT छापा: क्रिकेट के सटोरिए, प्रॉपर्टी ब्रोकर, बिल्डर तथा अन्य कारोबारियों के दर्जन भर स्थान पर दबिश - khabarupdateindia

खबरे

IT छापा: क्रिकेट के सटोरिए, प्रॉपर्टी ब्रोकर, बिल्डर तथा अन्य कारोबारियों के दर्जन भर स्थान पर दबिश


रफीक खान
आयकर विभाग की बड़ी टीमों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में करीब दर्जन भर से अधिक स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की है। 50 से अधिक वाहनों से पहुंचे छापा मारा दलों ने इंदौर, मनावर, देपालपुर समेत अनेक कार्यालय वा घरों पर दबिश दी हुई है। आयकर विभाग ने क्रिकेट के सटोरियों, पेट्रोल पंप के कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर तथा रियल स्टेट से जुड़े लोगों को निशाने पर लिया है। IT raid: Dozens of places of cricket bookies, property brokers, builders and other businessmen raided

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि धार जिले के मनावर के सबसे बड़े व्यापारी आर.सी.जैन, प्रोपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जाहिर शेख, पंकज गोधा, सहित क्रिकेट सट्टा कारोबारी गोलू पहाड़िया के ऑफिस व घरों व पेट्रोल पंप कार्यवाही जारी है।