IPS ट्रांसफर: DGP की दौड़ में शामिल रहे स्पेशल DG अजय शर्मा और उपेंद्र जैन को सौंपी गई नई जिम्मेदारी - khabarupdateindia

खबरे

IPS ट्रांसफर: DGP की दौड़ में शामिल रहे स्पेशल DG अजय शर्मा और उपेंद्र जैन को सौंपी गई नई जिम्मेदारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा स्पेशल डीजीपी अजय कुमार शर्मा तथा उपेंद्र कुमार जैन को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दोनों का तबादला आदेश बुधवार को जारी किया गया है। गौरतलब है कि अजय शर्मा अभी तक आर्थिक अपराध के प्रदेश प्रमुख थे और वह मध्य प्रदेश के डीजीपी की दौड़ में भी शामिल थे। जारी किया यह आदेश उनकी डीजीपी की दौड़ से जोड़कर भी देखा जा रहा है। IPS Transfer: New responsibility assigned to Special DG Ajay Sharma and Upendra Jain