रफीक खान
पंजाब पुलिस ने हत्या के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे खुद ही पता नहीं है कि उसने कितने लोगों को मौत के घाट उतार दिया है? यानी कि वह खुद ही नहीं जानता कि अब तक कितनी हत्याएं कर चुका है? पुलिस की लंबी पूछताछ में वह 10 हत्याएं स्वीकार चुका है और इन हत्याओं में मृतकों का भी खुलासा हो गया है। पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या के इस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। साधारण सी चाय-पान की होटल में काम करने वाला यह नौकर हत्या जैसी संगीन वारदात को कुछ इस तरह अंजाम देता था, जैसे कोई बहुत मामूली सा काम कर रहा हो। He himself does not know how many murders he has committed, till now he has confessed to 10 crimes, revealed during police interrogation
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि इस मामले का खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। एसएसपी रूपनगर गुरमीत सिंह खुराना के अनुसार आरोपित जिला होशियारपुर के थाना गढ़शंकर के गांव चौड़ा का राम सरूप उर्फ सोढी (43) है। आरोपित ने दस और हत्याएं करने का आरोप कबूला है। इनमें दो हत्याएं आरोपित ने जिला रूपनगर में की है। आरोपित नशे का आदी है और शारीरिक संबंध बनाकर व्यक्ति से रुपये की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर व्यक्ति को मार देता था और सामान चोरी करके ले जाता था। आरोपित ने 28 अगस्त को कीरतपुर साहिब के वाल्मीकि मोहल्ले के रहने वाले मनिंदर सिंह पुत्र भजन सिंह (37) की हत्या की थी। मनिंदर सिंह का शव मनाली रोड पर जिओ पेट्रोल पंप के पास झाड़ियां में से मिला था। उसके गले पर निशान थे और प्रतीत होता था कि उसकी हत्या गला घोंट कर की गई थी।पुलिस ने तब अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस को इस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के चलते कई अंधी हत्याओं का खुलासा होने की उम्मीद है।