अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ा दी फॉर्च्यूनर, 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल - khabarupdateindia

खबरे

अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ा दी फॉर्च्यूनर, 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ओरछा में अलाव ताप रहे सात लोगों पर एक फॉर्च्यूनर कर चढ़ गई। घटना में सभी को गंभीर रूप से चोट पहुंची है। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवा कर भर्ती कराया गया। पुलिस ने गाड़ी तो जप्त कर ली है लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। यह पता नहीं चल पा रहा है कि कार आखिर क्यों और किसके द्वारा चढ़ाई गई? पुलिस मामले की जांच कर रही है। Fortuner ran over people warming bonfire, 7 people seriously injured

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर एमपी 07 जेडई 7251 ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को टक्कर मारी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घटना में नरेंद्र पुत्र मुरारी आदिवासी, निवासी रामनगर थाना ओरछा, साहिल पुत्र महेंद्र अहिरवार निवासी मोहनपुरा थाना पृथ्वीपुर, राजकुमार पुत्र गोरेलाल बंजारा निवासी घाटमपुर, अनिकेत पुत्र राजेश पल निवासी रामनगर, सागर पुत्र राजू सौर निवासी रामनगर, अभिषेक पुत्र संतराम अहिरवार निवासी मोहनपुरा और दीपक पुत्र बाबू सौर निवासी चंदेरिया थाना जेरोन घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि कार का ड्राइवर की नशे की हालत में था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बाद में देखा गया कि कार का टायर भी फटा हुआ है। कार ग्वालियर में रजिस्टर्ड होना बताई जा रही है।