रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बर्थडे पार्टी में मंच पर डांस कर रही एक युवती पर फायरिंग हो गई। घटना में डांसर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। आयोजकों ने विश्व हिंदु परिषद के नेता पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Firing on lady dancer in MP, VHP president accused, woman admitted in hospital, FIR registered
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि दमोह जिला स्थित ग्राम रोसरा हटा निवासी धनसिंह लोधी के घर के नाती के बर्थडे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहडोल से डांसर युवतियों को बुलाया गया था। युवती मंच पर डांस कर रही थी, वहीं परिजन, रिश्तेदार सहित गांव के लोग गानों की धुनों पर नाच रहे थे। मस्ती के माहौल में अचानक फायरिंग की आवाज आई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले एक डांसर युवती शिवानी पटेल मंच पर गिर गई। देखा तो उसके पैर से खून निकल रहा है। युवती को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। गोली चलने से कार्यक्रम में भगदड़ व अफरातफरी मच गई थी। चहल-पहल का माहौल में सन्नाटा छा गया। घटना को लेकर धनसिंह लोधी ने आरोप लगाया है कि गोली विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष बबलू राय ने चलाई है, वे भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।