MP में धान खरीदी केंद्र पर मारपीट, बालाघाट के पूर्व सांसद गिरफ्तार, भारी पुलिस बल के बीच कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

MP में धान खरीदी केंद्र पर मारपीट, बालाघाट के पूर्व सांसद गिरफ्तार, भारी पुलिस बल के बीच कार्रवाई


रफीक खान
धान खरीदी केंद्रों पर मारपीट और उपद्रव की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले FIR दर्ज की और फिर इसके बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उनके घर से की गई गिरफ्तारी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार को लालबर्रा की 14 धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधक, प्रभारी और कर्मचारियों ने उनके खिलाफ सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। Fight at paddy procurement centre in MP, former Balaghat MP arrested, action taken amid heavy police force

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि धान खरीदी केंद्र वालों की तरफ से पुलिस को की गई शिकायत में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित अन्य चार लोगों पर गाली गलौज देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रशासक दिलीप कुमार लिल्हारे ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मोहगांव धान खरीदी केंद्र पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियों के साथ आए थे। जिन्होंने एक किसान के बिना एफएक्यू धान को लेने के लिए बोल रहे थे, लेकिन शासन से ऐसी धान नहीं लेने को कहा गया है। इस बात पर वे नाराज हो गए और उन्होंने साथ आए लोगों ने केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट करने के लिए कहा। इसके बाद उन लोगों ने प्रभारी से मारपीट कर दी। पुलिस ने सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव (ध.) पंजीयन क्रमांक 401 के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर पिता फूलचंद दशरिये 46 वर्ष सुरजाटोला मोहगांव (ध.) निवासी की शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट निवासी, सहजलाल उपवंशी बड़ी कुम्हारी निवासी, दीपेश रनगिरे बड़ी कुम्हारी निवासी, प्रवीण नगपुरे मोहगांव धपेरा निवासी के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भादवि के तहत मामला दर्ज किया था।