रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार की देर रात एक डॉक्टर को सरे राह गोलियों से भूंन डाला गया। नकाब पोश बदमाशों ने इतनी गोलियां मारी कि डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई तथा डॉक्टर समुदाय में शोक व आक्रोश निर्मित हो गया। हमलावर कौन थे और घटना को क्यों अंजाम दिया गया? पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। FIRING: Doctor shot dead, died on the spot, incident happened late at night
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शुक्रवार की रात को राजेंद्र नगर इलाके के कुंदननगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू घर से खुद का सहयोग क्लीनिक चलाते हैं। बताते हैं कि रात को वे घर से कुछ ही दूरी पर थे, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने एक के बाद एक 10-12 गोली डाक्टर पर चला दी। गोली लगते ही डाक्टर गिर पड़े। इसके बाद नकाबपोश वहां से फरार हो गए। डॉक्टर के परिजनों को सूचना मिली तो वे मौके पर उन्हें लहूलुहान हालत में यूनिक हास्पिटल लेकर पहुंचे वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में घेराबंदी कर बाइक सवार नकाबपोशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने क्लोज सर्किट कैमरा से मिले फुटेज के सहारे भी कुछ संदेहियों से पूछताछ की है लेकिन अब तक खुलासा नहीं हो पाया है,।