रसिया में धमाका, परमाणु सेना प्रमुख की हत्या, 300 ग्राम विस्फोटक से 4 मंजिला इमारत धराशायी - khabarupdateindia

खबरे

रसिया में धमाका, परमाणु सेना प्रमुख की हत्या, 300 ग्राम विस्फोटक से 4 मंजिला इमारत धराशायी


रफीक खान
रसिया में एक जोरदार बम धमाका हुआ। मंगलवार को 300 ग्राम विस्फोट से चार मंजिला इमारत धराशाई कर दी गई और उसमें रसिया के परमाणु बम सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरीलोव को मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना में उनके एक साथी की भी जान गई है। इसके अलावा कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है। परमाणु सेना के प्रमुख पद पर काबिज इगोर पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप भी विश्व स्तर पर लग चुके हैं और वह लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। Explosion in Russia, nuclear army chief killed, 4 storey building collapsed due to 300 gram explosive

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी परमाणु सुरक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या रूस की राजधानी मॉस्को में कर दी गई है। बम धमाके में इगोर किरिलोव की जान गई है। घटना के सामने आने के बाद से ही मॉस्को में हड़कंप मच गया है। रूसी एजेंसियां घटनाक्रम की जांच में जुट गई हैं। यह धमाका क्रेमलिन के करीब हुआ है। रूस की जांच कमेटी ने कहा कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम को छिपाया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख के पद पर तैनात थे। रूसी एजेंसियों के मुताबिक जनरल इगोर किरिलोव की हत्या रियाजान्स्की प्रॉस्पेक्ट पर एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर की गई है। यह जगह क्रेमलिन से लगभग सात किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में पड़ती है। बम धमाके में इगोर किरिलोव के साथी की भी जान गई है। उच्च स्तरीय जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं लेकिन रूस सरकार ने इनका अभी खुलासा नहीं किया है।