रफीक खान
मध्य प्रदेश में किलो से सोना फेंकने वाले परिवहन विभाग के धन कुबेर आरक्षक सौरभ शर्मा के तार जबलपुर से भी जुड़े हुए हैं। सौरभ शर्मा की ससुराल जबलपुर में ही है और मध्य प्रदेश के कई ठिकानों पर सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों को निशाना बनाया गया है। शुक्रवार को सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय ED की दर्जन भर से ज्यादा टीमें पूरे मध्य प्रदेश में घेरा डाले हुए हैं। ED raid: Transport department's rich man Saurabh Sharma's links with Jabalpur's Rohit Tiwari, commotion इंसुस
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारी सुबह साढ़े 5 बजे सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचे। मामले में ईडी ने 23 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। परिवहन विभाग में आरक्षक जैसे छोटे पद पर रहकर करोड़ों की काली कमाई जुटाने वाले सौरभ शर्मा के खिलाफ 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी। लोकायुक्त ने सौरभ के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान ई-7, 78 और ई-7, 657 पर एक साथ कार्रवाई की थी। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के आगे शास्त्री नगर इलाके में रोहित तिवारी का आलीशान बंगला बना हुआ है। रोहित तिवारी प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा हुआ है और वह बिल्डरशिप भी करता है। पहले वह एक कांग्रेसी नेता का शिष्य माना जाता रहा है लेकिन अब वह पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ और रिटायर अधिकारियों के साथ जुड़कर भी काम कर रहा है। सीआरपीएफ के लाव लश्कर के साथ सौरभ शर्मा के रिश्तेदार रोहित तिवारी के घर पहुंची ED की टीम की खबर के बाद उसके सहयोगियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।