रफीक खान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चहेते कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी गोलू अग्निहोत्री को प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने एयरपोर्ट से उठा लिया। ED का आरोप है कि गोलू अग्निहोत्री अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़ी रकम को मनी लांड्रिंग के जरिए इस्तेमाल कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज एक FIR के उपरांत आए इनपुट के तहत की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इंदौर, उज्जैन और लुधियाना समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की और कई महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर तथा दस्तावेज आदि भी बरामद किए गए हैं। गोलू अग्निहोत्री के अलावा भी कई संदेशों से पूछताछ का दौर जारी है। ED picked up Kamal Nath's favorite Congress leader from the airport, raided half a dozen places
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। जांच में सामने आया कि पीयूष चोपड़ा और उसकी टीम LONDONEXCH9.COM नामक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगाते थे। इन सट्टेबाजी लेन-देन को “हॉस्ट” नामक सॉफ्टवेयर से ट्रैक किया जाता था। हवाला नेटवर्क के जरिए धन का लेन-देन कर अपराध की आय अर्जित की गई। ईडी ने छापेमारी के दौरान 31 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 8 करोड़ रुपए की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है।