इसी सप्ताह होगी IAS अफसरों की DPC, 55 नामों की लिस्ट तैयार - khabarupdateindia

खबरे

इसी सप्ताह होगी IAS अफसरों की DPC, 55 नामों की लिस्ट तैयार


रफीक खान
मध्य प्रदेश में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की पदोन्नति जल्द ही होगी। इसी सप्ताह डिपार्मेंटल प्रमोशन कमेटी यानी कि डीपीसी होने वाली है। इस बैठक में 55 अधिकारियों को सूचीबद्ध किया गया है। DPC की बैठक के बाद इन अधिकारियों को पदोन्नत किया जाएगा। प्रमोशन के बाद अगले सप्ताह 55 अधिकारी प्रमुख सचिव, सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। DPC of IAS officers will be held this week, list of 55 names is ready

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रमुख सचिव पद पर दो अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि पदोन्नत होंगे। यह दोनों अधिकारी 2001 बैच के आईएएस हैं। सुपर टाइम स्केल यानी सचिव पद पर 2009 बैच के 20 अधिकारी प्रमोट होंगे। इन अधिकारियों के नाम है: अविनाश लवानिया, अभिषेक सिंह, प्रियंका दास, तरुण कुमार पिथोड़े, सूफिया फारूकी अली, धनराजू एस, एलिया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी एस नायक, श्रीकांत भनोट, शैलबाला मार्टिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह और अमरपाल सिंह। इसके अलावा 33 अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट होंगे। यह सभी अधिकारी 2012 बैच के हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं- पंकज जैन, अजय कटेसरिया, निधि निवेदिता, चंद्र मोहन ठाकुर, रोहित सिंह,सोमवंशी, प्रवीण सिंह, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, फटिंग राहुल अरदास, राजीव रंजन मीणा, बाकी कार्तिकेय, दीपक आर्य, हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नाकर झा, तरुण भटनागर, नरेंद्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्य, विवेक चौधरी, राजेश कुमार ओगारे, अरुण कुमार परमार और भारती जाटव ओगारे के नाम लिस्ट में शामिल होना बताया जा रहा है।