प्राइवेट कंपनी के GM से सरकारी सोलर कंपनी के DGM ने ली ₹30000 की रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा गया - khabarupdateindia

खबरे

प्राइवेट कंपनी के GM से सरकारी सोलर कंपनी के DGM ने ली ₹30000 की रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा गया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के सोलर सेल में पदस्थ उप महाप्रबंधक हिमांशु अग्रवाल को उस समय लोकायुक्त पुलिस की विशेष टीम ने ₹30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक प्राइवेट कंपनी के जनरल मैनेजर से यह रकम ले रहा था। सरकारी कंपनी का यह DGM ₹30000 की रिश्वत प्राइवेट कंपनी के जनरल मैनेजर से इसलिए मांग रहा था कि उसे अपना रजिस्ट्रेशन लाइसेंस रिन्यू कराना था। लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा टीम द्वारा पकड़े गए डिप्टी जनरल मैनेजर की और भी जांच की जा रही है। DGM of government solar company took bribe of ₹30000 from GM of private company, caught red handed

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि विष्णु सिंह लोधी पुराना कंचनपुर, आधारताल जिला जबलपुर इस मामले में आवेदक है।आवेदक के अनुसार वह रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर के पद पर है कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर द्वारा ₹ 40000/- रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर को की गई, शिकायत के सत्यापन हेतु मांग वार्ता रिकार्डिंग कराई गई जिसमें हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक,(सोलर सेल), म.प्र.पू.क्षे.वि.वि. कं. लि. शक्ति भवन रामपुर एवम् सह आरोपी _ हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार(विद्युत), रामपुर छापर, जबलपुर को 20 दिसम्बर शुक्रवार को आरोपीगणों को शक्ति भवन रामपुर स्थित कार्यालय के समीप ₹ 30000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए है, आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,12, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। ट्रेप दल उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवम् लोकायुक्त जबलपुर के अन्य कर्मचारी शामिल थे।