रफीक खान
इस समय रिश्वतखोरों की शामत आई हुई है चारों तरफ लोकायुक्त पुलिस ने अपना जाल बिछा रखा है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया गया। ₹5000 की यह रिश्वत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने ही विभाग में कार्यरत लेडी डॉक्टर से ले रहा था। लेडी डॉक्टर की छुट्टी निराकरण का मामला सीएमएचओ के पास लंबित था। लोकायुक्त पुलिस ने अपने शिकंजे में लेकर सीएमएचओ की जांच शुरू कर दी है। उससे सघन पूछताछ भी की जा रही है। CMHO was taking 5 thousand rupees to settle the leave of lady doctor, he was caught, interrogation is going on
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि नरसिंहपुर जिले के करेली में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव द्वारा लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा जबलपुरके पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत की, जिसमें उनके मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशीष प्रकाश सिंह द्वारा छुट्टियों के निराकरण के बदले में ₹5000 की घूस देने की मांग की। यह मांग कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से की। पुलिस अधीक्षक संजय साहू के निर्देशन पर गुरुवार को आरोपीआशीष प्रकाश सिंह को₹5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके आदि शामिल रहे।