फुटबॉल के मैच में "खूनी खेल": 100 से ज्यादा की मौत, 300 से ज्यादा घायल, विवादित निर्णय पर बवाल - khabarupdateindia

खबरे

फुटबॉल के मैच में "खूनी खेल": 100 से ज्यादा की मौत, 300 से ज्यादा घायल, विवादित निर्णय पर बवाल


रफीक खान
मैदान में हो रहे फुटबॉल के मैच में पल भर में ही देखते ही देखते खूनी खेल हो गया। पूरे मैदान में एक दूसरे पर लोग टूटे गए और लाचे बिछाना शुरू हो गई। पश्चिमी अफ्रीकी देशों के गिनी में हुई इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर मिल रही है यह फुटबॉल मैच जुंटा नेता मामादी डाउनबोईया के सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट के तहत खेला जा रहा था। रेफरी के एक विवादित निर्णय ने यहां बवाल खड़ा कर दिया और प्रशंसको व समर्थकों में हिंसा भड़क उठी। "Bloody game" in football match: more than 100 killed, more than 300 injured, uproar over controversial decision

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हिंसा मैच के रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी। गिनी के प्रधानमंत्री अमादौ ओरी बाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि गिनी के सैन्य नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में दोपहर को आयोजित स्थानीय टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान भगदड़ की यह घटना हुई। नेजेरेकोर शहर में लेबे और नेजेरेकोर की टीम के बीच यह मैच हो रहा था। मैच के दौरान हुई झड़प में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ‘भगदड़ के दौरान पीड़ितों की संख्या दर्ज की गई थी। क्षेत्रीय अधिकारी इलाके में शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। गिनी में हुई इस घटना के पहले इंडोनेशिया में साल 2022 में एक फुटबॉल मैच (Football Match) के दौरान भड़की हिंसा और भगदड़ में 174 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।