रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी, दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके भाजपा नेता ने शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक से लौट के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। इस घटना को उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अंजाम दिया है। घटना के बाद समूचे छिंदवाड़ा में सनसनी व्याप्त हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अपनी औपचारिक कारवाइयां शुरू कर दी है। भाजपा के नेता ने आखिर खुद को क्यों गोली से उड़ाया? इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। BJP leader, who was twice municipal president, shot himself, used a licensed gun.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि दो बार छिंदवाड़ा के नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हाईराम रघुवंशी ने गणेश कॉलोनी स्थित निवास पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी की है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, सीएसपी समेत बड़ी संख्या में आमजन मौके पर पहुंच गए। उनके दो बेटे हैं, बड़े बेटे राकेश रघुवंशी ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। राकेश रघुवंशी ने बताया कि आम दिनों की तरह वो मॉर्निंगवॉक पर गए थे, करीब 11 बजे सुसाइड किया। बीते कुछ दिनों से बीमारी के कारण परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।